वोट की राजनीति में भाजपा देश व समाज को वर्ग संघर्ष की ओर धकेल रही है-रेखा चौधरी

देश और प्रदेश में जाति वर्ग के नाम पर पिछले दिनों भड़की हिंसा व इससे रोकने में सरकार की विफलता के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुरानी गल्ला मंडी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय सद्भावना उपवास का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि वोट की राजनीति में भाजपा देश व समाज को वर्ग-संघर्ष की ओर धकेल रही है

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्वमंत्री व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित थे
सागर–/उपवास के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और उपस्थित कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर सद्भावना उपवास की शुरुआत की
 मप्र कांग्रेस कमेटी के[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fxvkNMN9ruk[/embedyt]

संभागीय प्रवक्ता संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश में घटी हिंसक घटनाओं को रोकने में सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के निर्देश पर रविवार को पूरे प्रदेश में एक साथ  सद्भावना उपवास का आयोजन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है
सद्भावना उपवास को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसानों, युवाओं, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों व आदिवासियों के साथ घट रही घटनाओं से समाज का ताना- बाना नष्ट हो रहा है तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता को गम्भीर खतरा पैदा हो रहा है

ये हिंसक घटनाएं सरकार की विफलताओं के रूप में हमारे सामने आ रही हैं उन्होंने आरोप लगाया की विगत दिनों सागर समेत प्रदेश व देश में घटी घटनाएं सरकार में बैठी भाजपा की कमजोरी बया करती हैं निससे समाज को वर्ग और जाति की नाम पर बांटकर सरकार और भाजपा वोट व सत्ता की राजनीति का घिनौना खेल खेल रही है

लेकिन कांग्रेस इन साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगी और सभी जाति व वर्ग के लोगों में आपसी प्रेम व सौहार्द को हर हालत में कायम रखा जाएगा मप्र सरकार के पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सद्भावना उपवास को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने समाज और देश को एक रखने के लिए महात्मा गांधी, इंदिरा जी व राजीव गांधी जी के रूप में बड़ी कुर्बानियां दी है
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में पहुंचने के बाद भी देश और समाज को जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर बांटने की अपनी पुरानी आदत से बाज नहीं आ रही है ऐसे तत्वों को सबक सिखाना अब जनता के हाथ में है और कांग्रेस जनता की इस लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़कर भाजपा के नापाक मंसूबों को हर हाल में नाकाम करेगी
प्रांतीय सद्भावना उपवास कार्यक्रम के अंत में नगर दंडाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया मप्र कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा गया कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान जिस तरह का हिंसक वातावरण निर्मित हुआ है और 8 लोगों की आकस्मिक मौतें हुई हैं इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार और उनका प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है ज्ञापन में समाज के सभी वर्गों में अमन चैन भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव कायम रखने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकारों को आदेशित करने की मांग की गई
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में आयोजित किए गए सद्भावना उपवास कार्यक्रम के दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश सचिव अमित रामजी दुबे, जितेंद्र सिंह चावला, चक्रेश सिंघई, मुकेश खटीक, पप्पू गुप्ता, शरद पुरोहित, दीनदयाल तिवारी, सेवादल अध्यक्ष राजाराम सरवैया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत,भावना रोहण, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, डॉ सीबी तिवारी, सिंटू कटारे, द्वारका चौधरी, इंजी देवेश जैन, मानसिंग चौधरी, अल्ताफ कादिर राईन, सिद्दीक राईन, गफ्फार बाबा, हरिश्चंद्र सोनवार, शिवराज लड़िया, अंकित जैन, विनोद रायकवार, साजिद राईन, पार्षद भैयन पटेल, जयंत भाई पटेल, जमना प्रसाद सोनी, रामकुमार पचौरी, जितेंद्र रोहण, गोपाल खटीक, आदिल राईन, ताहिर खान, राहुल जैन, बिल्ली रजक, एड. वीरेंद्र राजे, श्री दास रैकवार, भागचंद कुशवाहा, आमिर राइन, रितेश गर्ग, सत्यम चतुर्वेदी, श्रीकांत पटेल, मनु सोनी, निर्वेश जैन, मोहनलाल पटेल, अब्बास खान, करोड़ी लाल, रामगोपल समेत बड़ी संख्या में काँग्रेसजनो व आमजनो ने हिस्सा लेकर जाति व वर्ग के नाम पर आगामी दिनों में बन्द व अशान्ति फैलाने की कोशिश करने वाली अराजक ताकतों का विरोध करने का संकल्प लिया !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top