भारत की जंगी ताकत में हुआ इजाफ़ा, अब BVR मिसाइल से लैस ‘तेजस’ बना और भी घातक

BVR मिसाइल सफलतापूर्वक दागी,जंगी जेट तेजस बना और घातक 

भारत–/ देश को रक्षा तकनीक के विकास में एक और उपलब्धि हासिल हुई है, स्वदेश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने हवा से हवा में मार करने वाली BVR मिसाइल का सफल परीक्षण किया, इसने एक प्रभावी जंगी जेट के तौर पर अपनी पूरी क्षमता प्रदर्शित की तथा वह अंतिम परिचालन मंजूरी हासिल करने के बिल्कुल करीब पहुंच गया है रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को गोवा में समुद्र तट के पास परीक्षण के तौर पर तेजस से इस मिसाइल को दागा गया जो अपनी सभी परिचालन जरूरतों पर खरी उतरी

इससे पहले तेजस को सैन्य हथियारों और अन्य मिसाइलों से लैस करने की मंजूरी दी गई थी भारतीय वायुसेना ने 40 तेजस मार्क -1 संस्करण का आर्डर दिया था, वायुसेना ने फिर दिसंबर में करीब 50,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 और तेजस की खरीद के लिए एचएएल को अनुरोध प्रस्ताव दिया था अधिकारियों का कहना है कि BVR मिसाइल के सफल परीक्षण से इस विमान को अंतिम परिचालन मंजूरी मिलने में तेजी आएगी उसे सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की एयरोनॉटिक्स डेवलपमेंट एजेंसी ने मिलकर तैयार किया है

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा हल्के जंगी विमान ने मारक क्षमता में विस्तार तथा अपने सुरक्षित परिचालन को प्रदर्शित करने के लिए हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी BVR मिसाइल को सफलतापूर्वक दागा, उसे कल गोवा में समुद्रतट के पास एलसीए से दागा गया, एलसीए की कमान विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह के हाथों में थी इस परीक्षण से पहले मिसाइल पृथक्करण लक्षणों का गहन अध्ययन किया गया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेजस को विश्वस्तरीय विमान बनाने के लिए DRDO व् अन्य एजेंसियों को बधाई दी

DRDO के अध्यक्ष एस क्रिस्टोफर ने कहा कि इस परीक्षण के साथ ही तेजस ने एफओसी प्रमाणन की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है,जिस तेजस ने मिसाइल दागा उसके साथ दो और तेजस थे ताकि इस घटना को उच्च क्षमता वाले कैमरों से कैद किया जा सके और उसका इस मिसाइल के परीक्षण के संदर्भ विस्तृत विश्लेषण किया जा सके !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top