जानियें सोसल मिडिया के आह्वान पर बँद का क्या रहा असर

 न कोई जुलुस न लाठी डंडे पर फिर भी व्यापारियों ने किया अपनी इक्षा से यह काम

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहे मेसेजों का असर आज देखा जा रहा हैं

ज्ञात हो माननीय सर्वोच न्यायाल ने SC/ST एक्ट में किये गए आंशिक फेलबदल के चलते 2 अप्रेल को दलित समुदाय का भारत बंद था जिसमे उन्होंने अचानक उग्र होकत कई जगह तोड़फोड़ की जिसके चलते प्रशासन चौकस हो गया और मात्र सोसल मिडिया के आह्वान पर कई जगह धारा 144 लगा दी गयी साथ ही स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गयी सोसल मिडिया की माने तो यह बँद सामान्य  व् ओबीसी वर्ग का हैं जिसमें आरक्षण हटाओ सबकों समानता दो आर्थित आधार पर आरक्षण की मांग, 2 तारीख को हुए बंद के दौरान तोड़फोड़ का आक्रोश जैसे अनेक मेसेज पोस्ट वायरल हुए 

सागर में देखा जाए तो बंद पूरी तरह सफल रहा खुद कलेक्टर आलोक सिंह और एसपी सतेंद्र शुक्ल भृमण पर हैं जगह जगह पुलिस तैनात हैं एहतियातन कल से ही कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी थी साथ ही स्कूलों की छुट्टी की घोषणा भी,

कल ही व्यापारियों से हुई चर्चा में साफ़ हो गया था कि दुकानदार स्वतः अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे जब इनसे कारण पूछा गया तो आरक्षण हटाओ, 2 तारीख को हुई तोड़फोड़ के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही, सबको सामान दर्जा,आर्थिक आधार पर आरक्षक जैसी बातें निकल कर सामने आई हैं,

फिल हाल सोसल मिडीया पर भी  DM द्वारा धारा 144 लगाई गई हैं जिसके कारण भड़काऊ पोस्ट मेसेज पर लगाम लगाईं जा सकें सागर में इस तरह के 6,7 प्रकाण सामने आये हैं जिसमे पुलिस ने विधिवत कारवाही भी की 

सोसल मोडिया पर ही एक और मैसेज वायरल होते देखा गया जिसमें लिखा था भारत को बँद की नही खुले रहने की जरूरत

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

3 thoughts on “जानियें सोसल मिडिया के आह्वान पर बँद का क्या रहा असर”

  1. Shayank saraf

    100% safal band raha..
    Logo ne sweksha se apne pratisthan band rakhe or shanti purbak apni baat rakhi hai…

    1. गजेंद्र ठाकुर

      यही देखा गया हैं ग्राउंड 0 से खबर का असर की टीम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top