प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार के बजट सेशन की कार्यवाही बाधित होने के विरोध में 12 अप्रैल को एक दिन का उपवास रखेंगे
दिल्ली–/पीएम मोदी और शाह के साथ सभी बीजेपी सांसद भी उपवास पर रहेंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुशार उपवास रखने के दौरान पीएम मोदी लोगों और अधिकारियों से मिलने और फाइलों को मंजूरी देने के अपने दैनिक नियमित आधिकारिक कामकाज में कोई बदलाव नहीं करेंगे ज्ञात हो इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया था और इसी के विरोध में सोमवार को उपवास रखा था
भाजपा के सभी सांसद 12 अप्रैल को अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास रखेंगे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उसी दिन कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं
6 अप्रैल को खत्म हुआ संसद का बजट सत्र वर्ष 2000 के बाद अब तक का सबसे कम कामकाज वाला सत्र रहा है,वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में गतिरोध के लिये एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं
वहीँ विधायीन कार्यों से जुड़ी शोध संस्था -PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च- की रिपोर्ट के अनुसार गत 29 जनवरी से 6 अप्रैल तक दो चरणों में खत्म हुए समूचे बजट सत्र में लोकसभा में महज़ 23 प्रतिशत और राज्यसभा में 28 प्रतिशत कामकाज हो पाया !