चोरों ने तोड़े बैंक के ताले मामला हुआ दर्ज पुलिस जांच में जुटी
भोपाल–/बैंक आॅफ बड़ौदा का ताला तोड़े जाने का मामला सामने आया है हालांकि ताला तोड़ने के बावजूद भी चोर बैंक परिसर के अंदर घुसने में असफल रहे
कल शुक्रवार को शाखा प्रबंधन ने संबंधित बागसेवनियां थाने पहुंचकर बैंक परिसर का ताला टूटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई बागसेवनियां थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी अंकुर गुप्ता पिता श्याम बिहारी उम्र 30 वर्ष की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया वहीँ पुलिस का कहना है
कि फरियादी अंकुर गुप्ता,प्रियदर्शनी कालोनी स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के प्रबंधन है जिनके द्वारा दर्ज कराए गए बयान अनुसार कल शुक्रवार को जब वह अपने बैंक पहुंचे तो मुख्य दरवाजे के ताले को टूटा हुआ देखा पुलिस का कहना है कि ताला तोड़ने के बावजूद भी चोर बैंक परिसर के अंदर नहीं घुस पाए और न ही उन्होंने बैंक में रखे कीमती सामान और नगद राशि पर हाथ साफ किया है
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद से अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है !