अब तक 35 हजार परिवारों को मिल चुका हँ खुरई विधानसभा क्षेत्र में उज्ज्वला योजना का लाभ

गजेंद्र ठाकुर ✍

हम बात कर रहेँ हँ विधानसभा खुरई की जो मप्र के सागर जिले में आती हँ जहा शासन द्वारा दी जाने वाली प्रत्येक योजनाओं का लाभ हर एक हितग्राही को मिल रहा हँ इन्ही में से एक उज्ज्वला योजना हँ जिसमे सागर जिले में सबसे ज्यादा निःशुल्क गैस कनेक्शन खुरई विधानसभा क्षेत्र में ही दिए गए हैं

अभी तक यहां 35 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं यह बात स्थानीय विधायक व् मप्र के गृह एवं परिवाहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आज उज्ज्वला दिवस पर ग्राम बरोदिया नौनागिर में कही कार्यक्रम में उन्होंने 153 लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन के कागज भी सौंपे,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महिलाओं की समस्या को देखते हुए चूल्हे और उसके धुंए से उन्हें मुक्त कराने की उज्जवला योजना बनाई हँ जिसमे गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाता है, उन्होंने बताया कि साल-डेढ़ साल में सभी पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन मिल जाएगा

पहले इस योजना में वर्ष 2011 की गरीबी रेखा सूची के आधार पर लाभ दिया जा रहा था अब इसमें संशोधन कर अजा-अजजा वर्ग, अंत्योदय राशन कार्डधारी और प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राहियों को शामिल किया गया है, श्री सिंह ने मंच से ही 153 परिवारों को योजना के तहत गैस कनेक्शन संबंधी सामग्री और कागज दिए वहीँ
सौभाग्य लक्ष्मी योजना की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने बताया कि सभी गरीबों को सरकार की तरफ से निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, इसमें हितग्राही को एलईडी बल्ब और मोबाईल चार्जर भी साथ हँ उन्होंंने बताया कि बिजली के ज्यादा बिल की समस्या को देखते हुए अब बिलों से छुटकारा दिया जा रहा है, बिजली का बिल अब दो सौ रूपए तय किया गया है 200 रूपए में आप जरूरत के अनुसार बिजली जला सकते हैं, श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुरई क्षेत्र में पांच हजार मकान बनाए जा रहे हैं

उन्होंने कहा सरकार का संकल्प है कि दो वर्षों में कोई ऐसा गरीब न रहे जिसका खुद का घर न हो,आवास के लिए लोक कल्याण शिविर लगा कर ग्रामीणों को पट्टे दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उन्होंने 25 आवासहीन ग्रामीणों को पट्टे दिए, साथ ही श्री सिंह ने 20 लोगों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किएनागिर में उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यहां स्कूल का उन्नयन कर हाई स्कूल बनाया गया। शाला भवन में कमरों की कभी को देखते हुए 33 लाख रूपए की लागत से सात कमरे बनवाए गए। साथ ही यहां 10 लाख रूपए का सामुदायिक भवन, 11 लाख रूपए की लागत से खेल मैदान, पशु औषधालय, तालाब गहरीकरण, नल जल योजना आदि मंजूर कराए। बीना नदी परियोजना शुरू होते ही यहां हर खेत को पानी मिलने लगेगा साथ ही उन्होंने बताया कि राहतगढ़-खुरई सड़क को नेशनल हाई वे में शामिल किया जा रहा है,मजदूरों गरीबों से अपील की है कि वे तत्काल अपना पंजीयन कराए और उनकी योजनाओं का लाभ उठाएं 

प्रोग्राम के अंत में गृह एवं परिवाहन मंत्री व् स्थानीय विधायक भूपेंद्र सिंह ने 20 स्कूली बच्चों को साईकिलें प्रदान की

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जो काफी खुश नजर आ रहें थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top