होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्या बोले कमलनाथ साथ ही पाटीदार नेता हार्दिक ने क्या कहा पढ़े यहां

भोपाल–/पार्टी हाईकमान द्वारा छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, अब वे अरुण ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल–/पार्टी हाईकमान द्वारा छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, अब वे अरुण यादव की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, इसके अलावा पार्टी ने गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन की कमान सौंपी है वहीं बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है, पार्टी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी जो सौंपी गई है उसके लिए मैं प्रतिबद्धता, साहस और आपसी तालमेल के साथ बीजेपी और गैर-धर्मनिरपेक्ष ताकतों की हार सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा,सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी आपके विश्वास के लिए कोटि कोटि धन्यवाद ।
साथ ही इसके अलावा गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कमलनाथ, सिंधिया और जीतू पटवारी को बधाई दी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एवं सिंधिया जी को प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएँ,हमारे दोस्त जीतू पटवारीi जी को प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन एवं शुभकामनाए

RNVLive

वही राऊ विधायक जीतू पटवारी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि मप्र कांग्रेस के मेरे साथी विधायक बाला बच्चन जी, श्री रामनिवास रावत जी एवं श्री सुरेंद्र चौधरी जी को मप्र कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में हमें मप्र में कांग्रेस की जय विजय का दायित्व सौंपा गया है, हम जीत अवश्य हासिल करेंगे,
वही एमपी कांग्रेस ने भी कमलनाथ-सिंधिया के साथ-साथ बाकी नेताओं को भी नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है !

Total Visitors

6189763