होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जब प्रसव पीड़ा में तड़प रही थी एक महिला तो देखिये डायल 100 कैसे बनी संजीवनी

रात 1 बजे मप्र पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर की सूचना आई की एक महिला जिसकी हालात नाजुक हैं  जोकि ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

रात 1 बजे मप्र पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर की सूचना आई की एक महिला जिसकी हालात नाजुक हैं  जोकि प्रसव पीड़ा में तड़प रही हैं,

जहा प्रसूता को अस्पताल ले जाने का साधन मोके पर नहीं था अब राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम को सारी सूचना मिली तो तत्काल थाना बंडा एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर को सूचित किया गया मोके पर सागर कण्ट्रोल रूम में उपस्थित SI राजकुमार सिंह चौहान भी तुरंत सक्रीय हो गए

RNVLive

तत्काल डायल 100 (7) वाहन (एफ.आर.व्ही.) से महिला को अस्पताल पहुँचाने हेतु निर्देशित किया गया,

डायल-100 (एफ.आर.व्ही.7 ) वाहन में तैनात पुलिस स्टाफ ने पीड़ित महिला को डायल-100 क्र. 7 वाहन से शासकीय अस्पताल बंडा ले जाने में तनिक भी देर नही की, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिनौती निवासी पप्पू आदिवासी की 23 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी , रात्री मे अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था

महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी जब इसकी सूचना पर डायल 100-वाहन 7( एफ.आर.व्ही.) पुलिस स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुँचकर प्रसव से अत्यदिक पीड़ित महिला को बंडा के शासकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहाँ महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है ,समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों ने डायल 100 (7) के स्टाफ की सराहना की एवं आभार व्यक्त किया ज्ञात हो मप्र में डायल 100 संजीवनी का काम कर रही हैं मानवता की इससे वेहतर मिसाल नही हो सकती हम सलाम करते हैं डायल 100 की सारी मैनेजमेंट टीम को !