होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

श्री श्री का बड़ा बयान कहा जल्द बनेगा राम मंदिर !

श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान, जल्द बनेगा राम मंदिर जबलपुर–/श्री श्री ने जबलपुर दौरे पर रहतें हुये कहा हैं कि जल्द ही ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान, जल्द बनेगा राम मंदिर

जबलपुर–/श्री श्री ने जबलपुर दौरे पर रहतें हुये कहा हैं कि जल्द ही श्री राम मंदिर बनेगा पर जरुरत है कि दोनो समुदाय के लोग सामंजस्य बनाये क्योंकि जब सभी लोग एक साथ होगे तो निश्चित रुप से राम मंदिर बनेगा ये कहना है श्री श्री रवि शंकर का, अधायत्म और संत्संग कार्यक्रम मे शामिल होने जबलपुर पहुँचे श्री श्री रवि शंकर ने कहा कि संभावना दिख रही है कि अब जल्द ही राम मंदिर बनेगा और ये हमारी भी इच्छा है ,

RNVLive

उन्होने ये भी कहा कि अब वो दिन भी दूर नही है कि जब राम मंदिर बनेगा और जल्द ही बनेगा, आपको बता दे कि श्री श्री रवि शंकर दो दिन के दौरे पर जबलपुर पहुँचे हुए है जहाँ वो आज गोल बजार मे होने वाले महासंत्संग कार्यक्रम मे शामिल होंगे और वही कल कचनार सिटी मे होने वाले देवी पूजन के कार्यक्रम में भी शामिल होगे

ज्ञात हो कि अभी हाल ही में अयोध्या मामले को लेकर  श्री श्री रविशंकर ये कहकर विवादों में आये थे कि अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश सीरिया में बदल जाएगा, इसके बाद श्री श्री के बयान पर हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने तीखी टिप्पणी की थी ओवैसी ने तल्खी दिखाते हुए कहा कहा था कि रविशंकर खुद को बड़ा समझने लगे हैं, उन्हें लगता है कि हर कोई उनकी बात मान लेगा असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविशंकर को संविधान पर भरोसा नहीं है,वो कानून को नहीं मानते उन्हें लगता है कि वह खुद ही कानून हैं, जिसके जवाब में रविशंकर ने उन्हें मूर्ख बताया था, एआईएमआईएम अध्यक्ष से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर श्री श्री ने कहा कि मैं उनके जैसें मूर्खों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता !!