कार्तिक चिदंबरम को बड़ा झटका, कोर्ट ने 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में CBI की याचिका मंजूर करते हुए एक निचली अदालत ने सोमवार 12 मार्च को अपना आदेश जारी करते हुए कार्ति चिदंबरम को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने कार्ति की तिहाड़ जेल में एक अलग कक्ष मांगे जाने और उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को उनके तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद विशेष न्यायाधीश सुनिला राणा के समक्ष पेश किया गया था

CBI ने कार्ति से हिरासत में पूछताछ के लिए और समय की मांग नहीं की थी. कार्ति, चेन्नई हवाईअड्डे पर से 28 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद से 12 दिन तक CBI की हिरासत में थे कार्ति के लिए 15 दिन की न्यायिक हिरासत CBI ने मांगी थी लेकिन कार्तिक ने अदालत से अपनी याचिका पर तय तारीख 15 मार्च के बदले आज सोमवार, 12 मार्च में ही सुनवाई करने की मांग की थी कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम भी अदालत कक्ष मौजूद थे !

Scroll to Top