होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

IB का था अलर्ट, छग में नक्सली हमला 9 जवान शहीद

CRPF के 9 जवान शहीद,सुकमा में नक्सली हमला रायपुर–/छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सवादियों ने एक बार फिर कहर बरपाया हैंं, नक्सलियों ने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

CRPF के 9 जवान शहीद,सुकमा में नक्सली हमला

रायपुर–/छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सवादियों ने एक बार फिर कहर बरपाया हैंं, नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया, विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवान शहीद हो गए हैं,वहीं 2 जवान घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए मैं सहानुभूति व्यक्त करता हूं, मैं घायल जवानों के तेजी से ठीक होने की प्रार्थना करता हैं

RNVLive

दरअसल, नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को CRPF की 212 वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे, जब वह किस्टाराम थाना क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने एक शक्तिशाली विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है, शहीदों के शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है, आईबी ने हाल ही में बस्तर इलाके में सुरक्षा अलर्ट जारी किया था और सुरक्षा बलों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए थे, खबरों के मुताबिक नक्सलियों को जवानों के मूवमेंट की जानकारी हो गई थी और यह पूर्व नियोजित हमला था इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल महीने में सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए थे ये सभी जवान CRPF की 74वीं बटालियन के थे जवानों की टीम रोड ओपनिंग के लिए जा रही थी जवान खाना खाने वाले थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी !