445 करोड़ का एक और बैंक घोटाला आया सामने,CBI ने मामला किया दर्ज

IDBI बैंक में 445 करोड़ का घोटाला आया सामने,CBI ने मामला किया दर्ज

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बैंक घोटाले के और मामले में 23 मार्च 2018 को IDBI के महाप्रबंधक सहित 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, IDBI बैंक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कारवाही की गई यह ऋण साल के 2009-08, 2010-11 और 2011-12 के दौरान जारी किए गए थे महाप्रबंधक बट्टू रामा राव, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक आर दामोदरन, 21 एग्रेगेटर समूहों और बैंक कर्मियों पर फर्जी दस्तावेजों से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) तथा मछली पालन ऋण 445.32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है,बैंक ने पिछले साल 14 दिसंबर को मामला दर्ज करते हुए कहा था कि राव को बर्खास्त कर दिया गया है
बैंक ने आरोप लगाया कि IDBI की हैदराबाद के बशीराबाद शाखा में कार्यरत राव तथा चेन्नई शाखा में दामोदरन तथा बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 21 एग्रेगेटर समूहों के लगभग 220 कर्जदारों ने KCC तथा मछली पालन पर उपलब्ध ऋण और अन्य ऋण सुविधाओं के तहत IDBI की विभिन्न शाखाओं से जारी करा लिया था बैंक के अनुसार 21 दलों द्वारा फर्जी दस्तावेजों तथा दिखाई गई सम्पत्ति से अधिक के मान पर कुल 192.98 करोड़ रुपए का ऋण लिया गया,
बैंक ने अलग-अलग ऋण को विभिन्न तारीखों पर डूबा हुआ कर्ज (एनपीए) घोषित कर दिया. बैंक की शिकायत के अनुसार 30 सितंबर, 2017 तक 220 कर्जदारों पर कुल कर्ज 445.32 करोड़ रुपए था FIR में दर्ज अन्य व्यक्तियों में आदिलक्ष्मी समूह के एम.एल. राव, एस. सुधाकर समूह के समयमंथूला सुधाकर, एन.वी. सुब्बा राजू समूह से नदीमपल्ली वेंकट, सुब्बा राजू, के.एस.वी. प्रसाद राजू, नदीमपल्ली रामा राजू, टी.सी. वेंकटेश्वर राव, पी.एस. चौधरी और बी.सी. रेड्डी व अन्य लोग हैं. सीबीआई ने बैंक समिति के सात सदस्यों पर भी आपराधिक षड्यंत्र रचने एवं धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक कृत्य करने का मामला दर्ज किया है !
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top