लगातार अवैध व्यापार पर पुलिस की मुहिम जारी आज इसी कड़ी में
बंडा,सागर–/आज बंडा पुलिस की बड़ी कार्यवाह मुखबिर की सूचना पर जप्त की 101.465 लीटर देशी व अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की
प्राप्त जानकारी के अनुशार आरोपी रमेश लोधी निवासी बरायठा को महेंद्रा मार्शल गाड़ी में 348 पॉव देशी व अंग्रेजी कुल 62.640 लीटर कीमती 24,450 व मकान में से 42 पाव देशी व अंग्रेजी शराब 19 बॉटल बियर, 3 बोरी खाली बरदान कुल 38.825 लीटर कीमती 12,750/- रुपये की आरोपी के मकान एवं गाड़ी से कुल अवैध शराब 101.465 लीटर कीमती 37,200/-रुपये की मय गाड़ी के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2),36 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई साथ ही रमेश लोधी से सट्टा पर्ची एवं रिकॉर्ड, 17,771 रुपये नगद, 6 मोबाइल,1 कैलक्यूलेटर, एवं 3 पेन जब्त कर 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है !
कार्रवाही में थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान, सबइंस्पेक्टर नेहा, सबइंस्पेक्टर सतेन्द्र यादव, ASI पायक एवं अन्य थाना स्टाफ था सक्रिय !