देश के 10 राज्यो में की है इन कुख्यात बैंक डकैतो ने डकैती
अनूपपुर जिले के बिजुरी में पकडे गए डकैतों ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंदायू, गुजराज, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडू, उत्तराखंड के एसबीआई, पीएनबी तथा बैंक ऑफ बडौदा जैसी कई राष्ट्रीयकृत बैंको की विभिन्न शाखाओ में तिजोरी तथा एटीएम मशीन को गैस कटर से काट डाका डाल चुके है, आरोपी डकैत बदायूं का अंर्तराज्यीय 8 सदस्यीय गिरोह है,
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 मार्च को इस गिरोह द्वारा रात लगभग 8 बजे सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में डकैती डालने की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया वही बांकी आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले
जिनकी तलास जारी हैं पुछतास में पकड़े गए डकैतों ने इन डकैतियों के बारे में कबूल किया हैं पुलिस द्वारा गंभीरता से जाँच पड़ताल जारी हैं संभावना हैं और भी बड़े ख़ुलासे होना संभव हैं !