सेंट्रल यूनिवर्सिटी की गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी शर्मनाक घटना केयरटेकर हटी, मामलें में सांसद और विधायक के अलग अलग बयान

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने केयर टेकर को हटाया गर्ल्स हॉस्टल में हुई थी सर्मशार कर देने वाली हरकत, दिए जांच के आदेश
मप्र के सागर जिले के डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि की गर्ल्स हॉस्टल की एक घटनाक्रम में कुलपति आरपी तिवारी ने केयर टेकर को हटा दिया है और पूरी घटना की गम्भीरता से जांच के आदेश दिए है, कल रविवार को हॉस्टल में यूज़ सेनेटरी पेड़ व गैलरी में ब्लड के दाग मिलने पर छात्राओं से पूछतांछ हुई गयी छात्राओं का आरोप है कि उनको निर्वस्त्र कर जांच कराई गई, इसमे वार्डन प्रो चंदा बेन को हटाने  की मांग को लेकर आज विवि में प्रदर्शन भी किये गये,

वहीं सागर सांसद का विश्वविद्यालय की हॉस्टल में बार्डन के आदेश पर वाथरूम में कपड़े उतरवाने के मामले में बेतुका बयान देंते हुये सांसद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना मामूली है जांच हो रही है यह साजिश भी हो सकती है विवि में अच्छा वातावरण बना हुआ है जबकि विधायक शेलेन्द्र जैन ने इसे संवेदनशील और शर्मनाक बताया है,
कुलपति ने तीन दिन में मामलें की जांच के आदेश देते हुए केयर टेकर को हटा दिया है, इस घटना से विवि में हड़कम्प मचा हुआ है,

क्या था मामला

डॉ हरि सिंह केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है,विवि  के नवीन गर्ल्स हॉस्टल की छात्राये एक शिकायत लेकर गौर भवन पहुँची जहां कुलपति प्रो आर पी तिवारी से बार्डन प्रो. चंदा वेन की शिकायत की
छात्रोंओ का कहना था कि हॉस्टल की एक बिंग की  गैलरी में कुछ ब्लड के स्पॉट थे जो बाथरूम तक गए थे बाथरूम के डोर पर सेनेटरी पेड़ पड़ा था इसी को लेकर प्रो बेन ने केयर टेकर को यह आदेश दिए कि छात्राओं से यह पूंछा जाए कि किसकी यह हरकत हैं, जब छात्राओं ने कुछ भी बताने से इनकार किया तो प्रो बेन के फरमान पर तकरीबन 50 छात्राओं का वन टू वन निर्वस्त्र कर यह परीक्षण किया गया कि कौन की महावारी हुई हैं, छात्राओं ने कुलपति से इसकी शिकायत की कुलपति के माफी मांगने ओर आश्वासन के बाद छात्राये वापिस हॉस्टल गई हैं,पीड़ित लड़कियों के अनुसार यह गलत है हम लोगो को शर्म आ रही है कुछ लड़कियां तो इस घटना से सदमे में है और बीमार होती जा रही है प्रो तिवारी का कहना है कि यदि घटना हुई है तो निदनीय है
मेने इस घटना की तीन दिन में जांच रिपोर्ट माँगी है केयर टेकर इंदु पारोचि को हटा दिया है हॉस्टल में पहले भी सेनेटरी पेड़ वाश रूम में मिलने की शिकायतें मिली है लड़कियों पर फाइन भी किया गया भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए भी प्रयास जारी हैं !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top