दिनांक 20 फरवरी 2018 को हुई थी एक यह बड़ी चोरी जिसे सागर पुलिस ने आज आरोपी को पकड़ कर किया खुलासा
सागर–/ फरियादी वीरेंद्र सोनकर पिता रामावतार सोनकर निवासी 17 मुहाल सदर थाना केंट के यहां चोरी हुई थी घटना के दिन परिवार इंदौर गया था ईसी बीच मुन्ना खान उम्र 65 वर्ष निवासी पीली कोठी ने फरयादी के घर मे घुसकर चोरी को अंजाम दिया इस घटनाक्रम में फरयादी वीरेंद्र सोनकर की हार्टअटैक से म्रत्यु हो गयी थी पुलिस ने इस मामलें को गम्भीरता से लेते हुए आज इस चोरी का खुलासा करते हुए
जप्ती में सोने चांदी के जेबरात एक जोड़ी सोने के टाप्स,2 अंगूठी सोने की,3 जोड़े चांदी की पायल 1 करधनी चाँदी की व 2000 रु नकद कुल 1 लाख का सामान जप्त हुए हैं वही पुलिस अधीक्षक की बनाई टीम जो इस मुहिम में लगी थी में थे थाना केंट के प्रभारी दुहरे,SI ठाकुर,आ.राजपाल,आ मुकेश,आशीष