आस पास स्थित दो रेस्टोरेंट करा रहें थे अनैतिक देह व्यापार जब पुलिस ने दी दविश तो रेस्टोरेंट मालिक हो गए फरार[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_lRbpzauHao[/embedyt]
उज्जैन–/कुछ समय से इंदौर रोड पर स्थित सांवरिया रेस्टोरेंट और महाकाल रेस्टोरेंट जो की आस पास हैं की सूचना पुलिस को मिल रही थी की होटल संचालकों द्वारा बाहर से लड़कियां बुलाकर यहां पर देह व्यापार कराया जा रहा हैं जब इस बात की भनक उज्जैन पुलिस कप्तान आईपीएस सचिन अतुलकर को लगी तो उन्होंने तुरंत उज्जैन क्राइम ब्रांच एडिशनल SP प्रमोद सोनकर को निर्देशित कर एक टीम बनाई टीम ने निरंतर दोनों होटलो पर निगाह रखनी शुरू कर दी फिर अपना जाल बिछाया क्राइम ब्रांच से ही एक शख्स को ग्राहक बनकर भेजा गया जिसने 1500 रु में सौदा तय किया और अंदर कमरे में जाते ही बाहर खड़ी क्राइम ब्रांच की टीम को मिस कॉल किया, मिस कॉल मिलते ही क्राइम ब्रांच के साथ माधवनगर CSP सतीश समाधिया और महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा के साथ क्राइम ब्रांच से रूपेश बिदवान मंगल टैगोर रवि ग्वाल मोहित नूर अंकित किरण पाठक आ. 82 भगवान सिंह मौके पर पहुचे और 7 लड़कियां व 11 लड़कों को मौके से गिरफ्तार किया, इस कयावद में एसपी सचिन अतुलकर द्वारा पूरी टीम को 10000 रु बतौर इनाम देने की घोषणा की गई !