सर्व ब्राह्मण महासंगम में आने वाले विधानसभा चुनावों में समाज की भूमिका ,आरक्षण जैसे मुद्दे रहेंगे अहम चर्चाओं में साथ ही युवक युवती परिचय सम्मेलन’ दिनांक 8 अप्रैल को भोपाल में
भोपाल–/8 अप्रैल 2018 को सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सर्व ब्राह्मण महासंगम का आयोजन श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में किया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक मंच के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाज की क्या तैयारी होना चाहिए इस पर समाज के विभिन्न वर्गों, उपवर्गों में बंटे अलग अलग जिलों के लोग एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे तथा पिछली सरकारों से समाज ने जो सबक लिया है इस पर उद्देश्य मूलक चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। आरक्षण एवं पिछले कुछ समय से ब्राह्मणों की पुरातन संस्कृति और परंपराओं पर किए जा रहे अनावश्यक एवं कुत्सित प्रयासों से निबटने जैसे मुद्दों पर महासंगम में विशेष चिंतन किया जाएगा,
साथ ही इसी दिन होने वाले सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में समाज के अविवाहित युवक एवं युवतियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं एवं इसके लिए समाज द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इस संबंध में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मेलन प्रभारियों की नियुक्तियों का काम चल रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से कान्यकुब्ज, जिझौतिया, भार्गव,सनाढय, सर्यूपारी, श्री गौड़, बाबीसा, गुर्जर, आदिगौड़, औदिच्य, नार्मदीय, कड़ामानिकपुरी, पंजाबी ब्राह्मण, माथुर चतुर्वेदी, त्यागी ब्राह्मण, नागर ब्राह्मण, महाराष्टीयन ब्राह्मण, दक्षिण भारतीय ब्राह्मण, कश्मीरी ब्राह्मण, खंडेलवाल ब्राह्मण, गढ़वाली, बंगाली ब्राह्मण एवं समस्त ब्राह्मण वर्ग एवं उपवर्ग इस महासंगम में सम्मिलित होंगे !