होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

राजधानी में फिर हुआ गेंगरेप मुख्यमंत्री की सख़्ती का असर नही

CM की सख़्ती का असर नही राजधानी में फिर एक गेंग रेप गौरतलब हो आज कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कड़े रुख ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

CM की सख़्ती का असर नही राजधानी में फिर एक गेंग रेप

गौरतलब हो आज कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कड़े रुख के चलते मप्र पुलिस ने महिला अपराधों पर व्यापक अभियान छेड़ रखा हैं पर फिर भी इस तरह के घिनोने अपराधों में गिरावट नही आ रही हैं
भोपाल–/राजधानी भोपाल के MP नगर इलाके कोचिंग से पढ़ाई के बाद एक रेस्ट्रोंरेंट में खड़ी छात्रा को उसके ही पूर्व फ्रेंड द्वारा बातों में उलझा कर अगवा कर कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया,
साउथ SP राहुल लोधा के मुताबिक बैंक की कोचिंग कर रही छात्रा आज रविवार को एक रेस्ट्रोंरेंट में अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड शैलेंद्र दांगी से मिली, इस दौरान इनके बीच काफी बहस और बातचीत हुई सार्वजनिक स्थल पर इस तरीके की बात न करने और बात को शांति से बैठकर सुलझाने का झांसा देते हुए शैलेंद्र छात्रा को अपने साथ अप्सरा टॉकीज के पीछे अपने दोस्त सोनू दांगी के रुम ले गया इस दौरान रुम में शैलेंद्र के अन्य दोस्त धीरज और चिन्नै दांगी भी थे

RNVLive

काफी कहा सुनी और लड़ाई झगड़ा होने के बाद धीरज ने अन्य दोस्तों के सामने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया मौका मिलते ही छात्रा चारों आरोपियों की चंगुल से भाग निकली और MP नगर थाना पुलिस के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाई जहा पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है !

Total Visitors

6189369