राजधानी में फिर हुआ गेंगरेप मुख्यमंत्री की सख़्ती का असर नही

CM की सख़्ती का असर नही राजधानी में फिर एक गेंग रेप

गौरतलब हो आज कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कड़े रुख के चलते मप्र पुलिस ने महिला अपराधों पर व्यापक अभियान छेड़ रखा हैं पर फिर भी इस तरह के घिनोने अपराधों में गिरावट नही आ रही हैं
भोपाल–/राजधानी भोपाल के MP नगर इलाके कोचिंग से पढ़ाई के बाद एक रेस्ट्रोंरेंट में खड़ी छात्रा को उसके ही पूर्व फ्रेंड द्वारा बातों में उलझा कर अगवा कर कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया,
साउथ SP राहुल लोधा के मुताबिक बैंक की कोचिंग कर रही छात्रा आज रविवार को एक रेस्ट्रोंरेंट में अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड शैलेंद्र दांगी से मिली, इस दौरान इनके बीच काफी बहस और बातचीत हुई सार्वजनिक स्थल पर इस तरीके की बात न करने और बात को शांति से बैठकर सुलझाने का झांसा देते हुए शैलेंद्र छात्रा को अपने साथ अप्सरा टॉकीज के पीछे अपने दोस्त सोनू दांगी के रुम ले गया इस दौरान रुम में शैलेंद्र के अन्य दोस्त धीरज और चिन्नै दांगी भी थे

काफी कहा सुनी और लड़ाई झगड़ा होने के बाद धीरज ने अन्य दोस्तों के सामने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया मौका मिलते ही छात्रा चारों आरोपियों की चंगुल से भाग निकली और MP नगर थाना पुलिस के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाई जहा पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top