होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

महिला अपराधों पर सख़्त हुए प्रदेश के गृह मंत्री अब वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरेगी गाज

महिला अपराधों पर सख्त हुए प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह अब छेड़छाड़ की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारीयों की भी खेर नही भोपाल–/महिला ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

महिला अपराधों पर सख्त हुए प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह अब छेड़छाड़ की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारीयों की भी खेर नही

भोपाल–/महिला सुरक्षा पर सड़क से लेकर सदन तक होहल्ला हो रहा है,मप्र में सुर्खियां बन रही आये दिन की खबरों से राजधानी में भी एक के बाद एक बड़ी वारदातों ने सरकार को हिला दिया है, 4 माह पहले ही पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर कडा एक्शन प्लान बनाया था, जो अब निष्क्रिय होता दिख रहा है, फलस्वरूप छेड़छाड़ की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं

RNVLive

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी पुलिस से नाराज है और आईजी को कड़ी फटकार लगा चुके हैं,अब गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी महिला अपराधों पर कड़ा रुख अपनाया है, गृहमंत्री ने कहा है कि इन घटनाओं पर अगर लगाम नहीं लगी तो बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी,

भोपाल में पिछले एक सप्ताह में लूट. हत्या, रेप, छेड़छाड़ की घटनाओं के एक दर्जन से अधिक मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी हैं वहीं विधानसभा में सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पुलिस की लापरवाही पर खफा है बढ़ते अपराधों पर गृहमंत्री ने भी सख्ती दिखाई है और अब बड़े अधिकारियों को निशाने पर लिया हैं, अब महिला अपराधों पर वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर जल्द ही इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गयी तो बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी, सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी,

RNVLive

आरती सुसाइड मामले में आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने की खबर सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी हुई है, जिससे गृहमंत्री नाराज है और अब बड़े अफसर पर भी गाज गिरने का ख़तरा है, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, और अब पुलिस एक्शन के मूड में आ गयी है, बुधवार रात को एमपी नगर इलाके में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही मनचलों का जुलूस भी निकाला है !

Total Visitors

6189370