होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पुलिस से पीड़ित युवक ने थाने के सामने खुद को किया आग के हवाले

पुलिस से तंग आकर एक युवक ने थाने के बाहर खुद को आग के हवालें कर दिया मप्र,बड़वानी– /मामला बड़वानी पुलिस थाने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

पुलिस से तंग आकर एक युवक ने थाने के बाहर खुद को आग के हवालें कर दिया

मप्र,बड़वानी– /मामला बड़वानी पुलिस थाने का हैं जहाँ एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया,युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई से रिश्वत मांगी और झूठे केस में फंसाकर मारपीट की मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय के कागजात जमा करने पहुंचे रामू काग ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस ने उससे रिश्वत की मांग की मांग पूरी न कर पाने के चलते उसे वहीं थाने में बैठा लिया और जमकर मारपीट की गयी

RNVLive

युवक ने बताया कि पुलिस वालो ने 1 लाख रुपए की मांग की थी और नहीं देने पर 25 पेटी अवैध शराब का झूठा केस बनाने की धमकी दी गयी जब यह बात रामू के भाई श्यामू को पता चली तो वह उसे छुड़ाने थाने पहुंचा गया पर जब पुलिस द्वारा जबरन आरोप लगाने से तंग होकर श्यामू ने खुद को आग के हवाले कर दिया,घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, फिलहाल श्यामू का इलाज जिला अस्पताल बड़वानी में चल रहा है !