दिनदहाड़े कुछ लोगों ने एक छात्र को गोली मारी छात्र की मौत
एक ओर मप्र में अपराध पर पुलिस की मुहिम जोरो पर चल रही हैं वही अपराधियो पर इसका ख़ासा असर अभी देखा नही जा रहा आज
रीवा–/TRS कॉलेज मे दिनदहाड़े कुछ लोगों ने एक छात्र को गोली मार दी और फरार हो गए हैं, गोली जिस छात्र को लगी है उसका नाम नितिन सिंह गहरवार बताया गया, जिसे पेट मे गोली लगी संजय गांधी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया
घटना के बाद से ही भारी पुलिस बल तैनात हो गया वहीं मौके से एक युवक को भी गिरिफ्तार किया गया है, जिसका नाम संग्राम बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गोली चलाने की घटना में वैभव सिंह ठाकुर,एवं पीके नाम के युवक को शामिल होना बताया है गोली लगने से युवक की मौत हो चुकी है पुलिस सरगर्मी से मामलें को सुलझाने में लगी हैं !