गजेंद्र ठाकुर✍️
मप्र,सागर–/थाना पदमाकर अन्तर्गत हुई थी पिछले हफ्ते दो बड़ी वारदाते जिसमे से एक चाकूबाजी ओर दूसरी गोली चलने की थी
पुलिस ने भी बड़ी मुस्तेदी से दोनों वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को धर दबोच लिया हैं
थाना पद्माकर में दर्ज अक्र 95/18 धारा IPC 307,324,294, 25बी आर्म्स एक्ट मे. देवेश अहिरवार पिता शिवदयाल उम्र 24 वर्ष निवासी शंकरगढ़ मकरोनिया और अक्र 96/18 धारा 307,294,34 IPC में अशफाक निवासी दीनदयाल नगर को आज गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई देशी पिस्टल जिन्दा कारतूस जप्त किये गए,अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा हैं जिसे जल्द पकड़े जाने का टीआई ने बताया हैं
इन शातिर आरोपियों के पकड़ने में पुलिस कप्तान की मॉनिटरिंग में टीआई आरएस ठाकुर, एसआई कमल सिंह, सउनि उपाध्याय, आर. सुशील चौहान, रहूफ खान, मणि शंकर, आबिद खान, ब्रजेश रहे शामिल थे जिन्होंने रात दिन एक करके इस वारदात को सुलझाया हैं !