पुलिस ने निकाला बलात्कारियों का निकाला जुलूस,जगह-जगह हुआ जूते चप्पलों से स्वागत
भोपाल–/राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामलें के आरोपियों का आज रविवार शाम पुलिस ने जूलूस निकाला
इस दौरान दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और लोगो ने जगह जगह आरोपियों का जूते चप्पलों से स्वागत किया गया साउथ SP राहुल लोधा ने बताया कि बैंक की कोचिंग कर रही छात्रा कल शनिवार को एक रेस्टोरेंट में अपने EX ब्वॉयफ्रेंड शैलेंद्र दांगी से मिली इस दौरान इनके बीच काफी कहा सुनी और बातचीत हुई सार्वजनिक स्थल पर इस तरीके की बात न करने और बात को शांति से बैठकर सुलझाने का झांसा देते हुए शैलेंद्र छात्रा को अपने साथ अप्सरा टॉकीज के पीछे अपने दोस्त सोनू दांगी के रुम ले गया,इस दौरान रुम में शैलेंद्र के अन्य दोस्त धीरज राजपूत और चिन्नै दांगी भी थे। काफी कहा-सुनी और लड़ाई झगड़ा होने के बाद धीरज राजपूत ने अन्य दोस्तों के सामने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म किया !