गजेंद्र ठाकुर ✍️
तकरीबन रात 12 बजे भोपाल कंट्रोल रूम से
सूचना आई कि एक सीमेंट ट्रक मिक्सर और कार का एक्सीडेंट हो गया,डायल 100 गौरझामर घटना स्थल पर तुरंत पहुची और वहां देखा कि एक कार और मिक्सर की आमने सामने से जोरदर टक्कर हुई हैं जिसमें कार में सवार 3 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की कार में फसने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n5LsOUtELFw[/embedyt]
जिसे गैस कटर से निकलवाया गया और एक हॉस्पिटल ले जाते समय म्रत हो गया एक को गंभीर चोट है जो देवरी जिला सागर की अस्पताल में भर्ती है, इस जोरदार भिड़ंत में हेवी ट्रक मिक्सर भी पलट गया और ड्राइवर और क्लीनर दोनो फरार हो गए वहीं कार में सवार दो व्यक्ति पंजाब के और एक ग्वालियर का होना बताया गया हैं पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है,रात्रि में मौके पर आरक्षक 1153 कुलवंत सिंह सैनिक 302 विजय वरोलिया और पायलट रजित दुबे थाना गौरझामर जिला सागर थें !