होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मंत्री बिसेन की मुश्किलें बड़ी,आयोग ने थमाया नोटिस !

भोपाल –/ कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की मुश्किलें कम होने का नाम नही लेती कही इनके बड़बोलेपन से सुर्खियों में बने रहते ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल –/

कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की मुश्किलें कम होने का नाम नही लेती कही इनके बड़बोलेपन से सुर्खियों में बने रहते हैं तो  कभी वोटरों को लोक लुभावन योजनाओं का लालच देते हुए वीडियो वायरल हो जाता हैं,

RNVLive

ऐसा ही एक मामले में आचार सहिंता उल्लंघन में मंत्री जी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही है,इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है,उन्होंने मंत्री बिसेन को नोटिस जारी किया है और 3 सप्ताह में जवाब मांगा है ,

दरअसल, बीते दिनों कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के कोलारस-मुंगावली के दौरों के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वे मतदाताओं से विशेष योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा करते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा सभी को विशेष योजनाओं के लाभ के साथ ही बिना ब्याज के कर्ज दिलाए जाने की बात कह रहे थे। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और साथ की इस वीडियो क्लिप भी सौंपी थी और आरोप लगाया कि कृषि मंत्री मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं !

RNVLive

जिस पर अशोकनगर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुंगावली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता का उल्लघन मामले की रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को भेजी थी। सीईओ ने ये रिपोर्ट केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजी थी।जिस पर कार्रवाई करते हुए बिसेन को नोटिस भेजा गया है,इस मामले में बिसेन को तीन दिन में जबाव तलब करने को कहा है !

Total Visitors

6189367