सागर–/आज सुबह अचानक भारी पुलिस बल प्लेटनम प्लाजा सिनेमाघर के इर्द गिर्द देखी गयी मामला था फ़िल्म पद्मावत का
ज्ञात हो न्यायालय द्वारा फ़िल्म रिलीज़ के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने प्रशासन को हिदायत दी गयी हैं जिसके चलते आज जब पुलिस प्रशासन को यह जानकारी लगी कि फ़िल्म लगने वाली हैं तो पुलिस के आला अधिकारियों सहित अमला मौके पर पहुँचा
वहरहाल कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी फिल्म प्रदर्शन के लिए सिनेमाघर संचालकों ने साफ मना कर दिया और पुलिस वापस चली गयी !


