मौसम ने इस कदर करवट ली हैं कि एक और किसान हलाकान हो रहे हैं तो दूसरी और फ्लाइट में सवार लोग
राजधानी भोपाल की बात करें तो राजा भोज एरपोर्ट पर कल से बिजिबिल्टी 0 हैं !
भोपाल–/राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स नहीं हो पारही लैंड ,फ्लाइट्स आसमान में लगाती रही है चक्कर,पायलट को नहीं दिख रहा रनवे जी हाँ भोपाल में मौसम ख़राब होने के चलते बनी यह स्थिति ,राजाभोज एयरपोर्ट पर छाया घना कोहरा
फ्लाइट लैंड नहीं होने के कारण की जा रही है उड़ाने डायवर्ट जेट एयरवेज की दोनों फ़्लाइट दिल्ली और मुंबई की उड़ान की गई इंदौर डायवर्ट, एयर इंडिया की फ्लाइट को किया जयपुर डायवर्ट भोपाल एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी ज़ीरो होने के चलते हुई परेशानी ,वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिल्ली रवाना होना था पर उनका विमान उड़ान न भर स्का !