नक्षत्र शोरूम पर ईडी का छापा,PNB घोटाले से जुड़ा मामला…
भोपाल–/पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी मामले में विभिन्न एजेंसियां का अलर्ट,घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) देशभर में गीतांजलि समूह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहा है,
इससे ही जुड़े मामले में ईडी ने भोपाल में भी कार्रवाई की है, भोपाल के अलावा देश पटना और बोकारो में भी गीतांजली ज्वेलर्स से जुड़े प्रतिष्ठानों में छापे की कार्रवाई की गई, ईडी की टीम ने भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स शोरूम पर छापा मारते हुए दस्तावेज जब्त किए हैं, फिलहाल कार्रवाई जारी है, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने छापा मारा है, टीम ने यहां तत्काल गेट बंद करवाते हुए कार्रवाई शुरू की, टीम ने शोरूम से जुड़े बैंकिंग ट्रांजेक्शन के साथ ही बहीखातों को भी चेक किया, इसके अलावा शोरूम स्थित कम्प्यूटर्स की हार्ड डिक्स को अपने कब्जे में ले लिया,आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह के ठिकानों और परिसरों पर दो दिन से लगातार छापेमारी हो रही है एजेंसियों ने अबतक 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, साथ ही साथ सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, वहीं पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने कल नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज कर उनका पता लगाने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया,ईडी अब तक मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर, हैदराबाद, पटना और कोयंबटूर में गीतांजली समूह के शोरूमो, परिसरों और ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर चुका है !