कटारे के घर और जिम पर पुलिस का छापा, कई सबूत हुए जप्त
भोपाल–/हेमंत कटारे मामले में दिनों दिन नए मोड़ आते जा रहे है,
जी हाँ जहां शनिवार को पीड़िता ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस विधायक पर कई आरोप लगाए वहीं पुलिस ने आज कटारे के ठिकानों पर छापा मारा,कारवाही में तीन थाना प्रभारीयो सहित पुलिस कर्मियों की टीम ने अंजाम दिया है वही पुलिस ने कटारे के घर और जिम पर छापामारी कर करीब एक घंटे तक दस्तावेज खंगाले और कई अहम सबूत बरामद किए है,
पुलिस ने भारती निकेतन स्थित निवास और अरेरा कॉलोनी स्थित जिम पर पहुंचकर इस मामले की जांच की और पंचनामा बनाया है,
बता दे कि बलात्कार पीड़िता युवती ने अपनी FIR में आरोप लगाया है कि हेमंत कटारे द्वारा पिछले सितंबर मे जूना जिम में उसके साथ बलात्कार किया गया था बलात्कार पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि जूना जिम के एक चौकीदार ने उसे हेमंत कटारे के साथ आते देखा था इसी बयान के आधार पर पुलिस ने जूना जिम के कर्मचारियों से पूछताछ की इसके अलावा हेमंत कटारे के आॅफिस की भी जांच की
वही आज इस मामले की तलाश में जुटी SIT ने हेमंत कटारे के बड़े भाई के बयान दर्ज किए, SIT के अनुसार कटारे यदि जल्द सामने नहीं आए तो फरार घोषित होंगे कटारे,अब पुलिस को हेमंत कटारे के बयान दर्ज करने है, पुलिस ने जिम के CCTV फुटेज खंगाले हैं, SIT की टीम सबूत एकत्र करने में जुटी हुई है,
हेमंत कटारे के भाई ने भी कोई जानकारी ना होने की बात कही है, बता दे कि शनिवार देर शाम एक बार फिर युवती ने मीडिया के सामने बड़े खुलासे किये थे, मामले में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर युवती ने कहा है कि मेरे बारे में बिना कुछ जाने उन्होंने मुझे आरोपी क्यों कहा,एक बार मेरे बारे में जान तो लेते, मेरा पक्ष सिंधिया एक बार सुन ले या न्यायालय का फैसला आने तक कुछ न कहे वही युवती ने एक बार फिर कटारे पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि विधायक हेमंत कटारे से पीड़ित और भी लडकियां है, अगर सही तरीके से जांच हुई तो वो भी सामने आएँगी, पुलिस अगर सारे मोबाइल जब्त करे तो मामले में बड़े खुलासे होंगे, युवती ने सवाल उठाया है कि अब तक आखिर क्यों हेमन्त की गिरफ्तारी नहीं हुई मुझे किसी की दया की जरूरत नही है मुझे मामले की जांच कर रही SIT पर भरोसा है, निष्पक्ष जांच हो युवती ने मामले की CBI की जांच की मांग भी की थी युवती की प्रेसवार्ता के बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है अब देखना यह है कि कब तक कटारे से पुलिस पूछताछ करती हैं !