दिल्ली–/सदन में महिलाओं का अपमान होता रहा और PM सहित अन्य पुरुष हँसते रहें,जी हाँ मामला सदन में जब प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कॉंग्रेस से सांसद रेणुका चौधरी किसी बात पर ठहाके लगा रही थी तभी प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अध्यक्ष जी रेणुका जी को मत रोकिए रामायण सीरियल के बाद ऐसी हँसी बड़े दिनों बाद सुनने मिली हैं बस इतना बोलते ही बीजेपी के सांसाद डेक्स ठोकते हुए हँस पड़े, ज्ञात हो रामायण
सीरियल में असुर शूर्पनखा का किरदार निभाया था सांसद रेणुका चौधरी ने, जब मीडिया से बात करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा हैं कि सदन में यह हाल हैं PM के तो देश में उनकी सत्ता किस प्रकार महिलाओं के प्रति रवैया रखती होगी !