सागर–/टीआई आलोक सिंह परिहार जी हाँ यह नाम सागर ज़िले के लिए अनजाना नही हैं जिले के विभन्न थानो में पदस्थ रहे परिहार ने एक ऐसा व्यवहार कमाया हैं [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xYCcJ7hNJ5Q[/embedyt]जिसमे अच्छी पुलिसिंग के साथ साथ एक अलग पहचान भी बनाई हैंकल बीना थाना स्टाफ पत्रकार और लोगो ने दी टीआई परिहार को शानदार विदाई,
स्टाफ ने टीआई परिहार द्वारा किये गए कामो का उल्लेख किया और अनुभव साझा किए वही टीआई ने भी अनेक किस्से बतायें !
ज्ञात हो लगातार इनाम व सराहना पाने वाले टीआई आलोक सिंह का व्यवहार काफी सहज रहा है
वहरहाल उज्जैन IG रेंज के शाजापुर में हुआ हैं टीआई आलोक सिंह का तबादला ऐसे अधिकारी जहा भी रहते हैं अपनी कार्यप्रणाली से लोगो सहित उच्च अधिकारियों का दिल जीत लेते हैं !
वहरहाल बीना थाना की कमान अब टीआई कमल निगवाल के हाथ होगी जोकी बतौर सबइंस्पेक्टर बीना में रह चुके हैं और क्षेत्र का अच्छा खासा अनुभव भी हैं जिनको !