गजेंद्र ठाकुर ✍
सागर,बीना–/लगता हैं पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत होता जा रहा हैं आज बीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलम साड़ी सेंटर के पीछे दविश दी जहा मौके पर दुकान मालिक सहित 10 जुआड़ी 103300 रु व 10 मोबाइल सहित जप्त हुए,
मामला बीना थाने का हैं जहाँ सबइंस्पेक्टर नितिन शर्मा और टीम ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया
जब इस विषय मे सबइंस्पेक्टर शर्मा से और अधिक जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि मुखबिरों द्वारा कुछ दिनों से इस जुआ फड की जानकारी आ रही थी जिसे वरिष्ठ अधिकारियों की प्लानिंग से अंजाम तक पहुँचाया गया,अभी बीना में कुछ और बड़े जुआ फडो व ऑनलाइन मैच सट्टे की भी पुलिस को भनक लग रही हैं जिसे दस्तयाब कर जल्द ही पकड़ा जाएगा !