जानें कहा दस्यु सुंदरी बबली के लिए SDOP ने उठाई बंदूक..

अब डकैतों का यदाकदा नाम सुनने मिलता हैं पर आज भी मप्र यूपी बॉर्डर के जंगलों में डकैत सक्रीय हैं जिसमे से एक दस्यु सुंदरी बबली कोल का नाम सामने आता रहा हैं

-दस्यु सुंदरी बबली के खात्मे के लिए SDOP ने उठाई बंदूक..
तेज़ हुई सर्चिंग की रफ्तार जल्द हो सकता है डकैतो का खात्मा
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस संयुक्त रणनीति के तहत आईजी उमेश जोगा ओर सतना एसपी राजेश हिन्ड्कर ने आज चित्रकूट SDOP आलोक शर्मा मझगवां टीआई खेमचंद पेन्ड्रो लगातार अपनी टीम के साथ डकैत बबली कोल और उसके गिरोह के खात्मे के लिए जंगल मे दबिश दे रहें हैं डकैतों के मददगारों पर भी

लगातार नजर रखी जा रही है उनके खाने पीने के रास्तों पर पहरा बढ़ा दिया गया हैं और पुलिस की कई टीमें जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही हैं जिसके चलते यह उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत ही जल्द पुलिस डकैत बबली कोल तक पहुंचने का रास्ता निकाल उसका खात्मा कर देगी, सर्चिंग के चलते आज मझगवां से बिछियन तागी सरभंगा सोसाइटी कोलांन डोंडा त्रिवेणी क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग की गई

हाथ में बंदूक लेकर लगातार चित्रकूट SDOP जंगलों में सर्च ऑपरेशन के हिस्सा बने रहे जिसके चलते दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी चैन की सांस ली है और लोगों में यह उम्मीद भी जाग गई है कि अब जल्दी डकेतो का सफाया होगा और लोग बिना दहशत के रह सकेंगे !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top