होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जब महिला DSP से हुई रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ आरोपी पहुँचे जेल

मनचलों के अब हौसले इतने बढ़ गए हैं कि महिला पुलिस अधिकारियों को भी नही छोड़ रहें तो आम महिलाओं का मप्र ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

मनचलों के अब हौसले इतने बढ़ गए हैं कि महिला पुलिस अधिकारियों को भी नही छोड़ रहें तो आम महिलाओं का मप्र में भगवान ही मालिक हैं अभी ताजा मामला 

मप्र के डिंडौरी जिले में प्रशिक्षु DSP के साथ छेड़छाड़ का सामने आया हैं,

RNVLive

डिंडौरी–/मप्र के डिंडौरी जिले में एक चोकाने वाली वारदात हुई हैं जहाँ एक 25 वर्षीय महिला प्रशिक्षु DSP के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुशार शुक्रवार शाम 5 बजे महिला प्रशिक्षु DSP अपने बेच के ही एक पुरुष प्रसुक्षी DSP के साथ खाना खा रही थी तभी वहां पहुंचे चार युवकों ने उन पर भद्दे कमेंट पास किये और छेड़खानी करने लगे मामला 

स्थानीय पुलिस तक पहुँचा मौके से चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया दोनों प्रशिक्षु DSP उज्जैन क्षेत्र के हैं,

जानकारी के अनुसार, बात शुक्रवार की है जब 25 वर्षीय महिला प्रशिक्षु DSP प्रशिक्षु DSP पुरुष के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रही थीं इसी दौरान नरसिंहपुर से लौट रहे चार युवक वहां पहुंचे और भद्दे कमेंट किए, आरोपियों ने वेटर से महिला प्रशिक्षु DSP का मोबाइल नंबर लाने के लिए भी कहा खाने के बाद DSP बाहर निकलने लगीं तब भी उसका पीछा किया गया और छेड़छाड़ की DSP ने यह शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से चारो को जेल भेज दिया गया !