मप्र में किसान रोज़ कर रहे आत्महत्या, खेती बनी घाटे का सौदा, फ़सल की लागत भी नहीं मिल रही, किसानो के नाम पर किया जा रहा जमकर भ्रष्टाचार, फिर भी हर वर्ष मिलता है कृषि अवार्ड.. समझ से परे- कमलनाथ
भोपाल–/कांग्रेस शिवराज सरकार को किसानों के नाम पर जमकर घेर रही है,चुनावी वर्ष में कांग्रेस ने किसानों को मुद्दा बना रखा है, एक तरफ शिवराज किसानों को योजनाओं से लुभाने में लगे हुए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस किसान आत्महत्या और किसानों के नाम पर योजनाओं में हो रहे घोटाले को लेकर सरकार को घेरे में लगी हैं,
कांग्रेस के वरिष्ठ कमलनाथ शुरु से ही किसानों को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोलते आये हैं अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे वैसे कमलनाथ के हमले भी तेज हो रहे हैं, आज एक बार फिर कमलनाथ ने किसानों को लेकर शिवराज सरकार पर ट्वीटर के माध्यम से निशाना साधा है !
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि “मप्र में एक किसान पुत्र के राज में आखिर अन्नदाता कब तक लुटता रहेगा” ? किसानो के नाम पर चल रही योजनाओं में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं, सरकार के संरक्षण में घोटालेबाजो ने समर्थन मूल्य में खरीदी में भी हेरा-फेरी कर ही ली, ऐसे में किसानो के लिये नहीं घोटालेबाजो के लिये खेती लाभ का धंधा बन चुकी हैं,
वही अपने दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा है कि PNB बैंक में महाघोटाला, वही CBC देता रहा तीन साल से अवार्ड…?