गजेंद्र ठाकुर ✍
सागर–/आज कण्ट्रोल रूम में जिले की क्राइम बैठक हुई एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल और एडिश्नल एसपी रामेश्वर यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मौजूदगी में यह अहम् बैठक संपन्न हुई
बैठक में जिले में अपराध के बदलते स्वरूप पर मंथन हुआ वही कप्तान श्री शुक्ल ने कई बिंदूओ पर अपने अधीनस्थों को बताया, बैठक में हाइवे पर चोकसी बाजार पर निगरानी और जिले की सीमाओं पर पैनी नजर जैसे अहम् मुद्दों पर चर्चा होती रही
साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने भीं कई सुझाव दिए जिसे सभी ने सराहा,वही रूटीन कार्य संपादन के साथ यह बैठक समाप्त हो गयी !