सागर–/आज साम एक बुजुर्ग जब कटरा में घूमने पहुँचे और एक पाओ भाजी की दुकान पर जब पहुँचे और अपनी बारी का इंतजार करने लगें तब दो शातिर लड़को ने
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PkyJh7jut30[/embedyt] बृद्ध के सामने पॉकिट में रखा मोबाइल बड़े ही शातिर तरीके से निकाल लिया,जब तक बृद्ध को पता चलता तब तक दोनो आरोपी फरार हो गए पर दुकान में लगें CCTV में यह घटनाक्रम कैद हो गया फिलहाल यह मामला कोतवाली पहुँच गया है !