Monday, December 8, 2025

उज्जैन के ऑपरेशन पवित्र से अब तक हो चुके हैं 12 हजार अपराधी पवित्र !

Published on

spot_img

उज्जैन–/आज कल एसपी सचिन अतुलकर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर ख़ासे चर्चाओं में हैं,
खासकर उज्जैन में अपराध पर अंकुश लगाने और स्टाफ को दुरुस्त करने में अतुलकर और इनके द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन पवित्र को लेकर मप्र में चर्चाएं गर्म हैं,हम इस विषय से भी मामला समझ सकते हैं कि जब उज्जैन के बाहर बने दूर ढाबो पर असामाजिक तत्व जाते हैं तो ढाबा संचालक एक ही बात बोलता हैं कि भया अगर खाना खाने मात्र आये हो तो ठीक हैं पर शाबर नही पीने दूंगा ,

और अगर शराब की बोतल लाये हो साथ मे तो मुझे क्षमा करो खाना भी नही खिलाऊंगा ढ़ाबा मालिक कहता हैं कि  अगर एक सीसी भी शराब की दिख जाय तो एसपी खतरनाक आया हैं किसी को नही छोड़ता उंसके विभाग के लोगो से भी गलती हो जाय तो सीधे लाईन दिखा देता है, इस कारण हमने तो शांति पकड़ ली कोन पुलिस के जूते खायें पहले जितना करना था कर लिया अब हम हाथ जोड़ लिए साब और सर यदि आपके पास कोई शराब की बॉटल हो तो प्लीज चले जाओ मेरी #०#०#०………. न कराओ पुलिस की गाड़ी कभी भी आ जाती है,
जब कुछ लोग नागझिरी से होते हुएं  शांति पैलेस के पीछे बने ढाबे पर गए तो वहा से भी यही जवाब मिला ,मुल्लापुरा पहुचे लेकिन वहा पर पुलिस की गाड़ी मिली, भेरूगढ़ होते हुवे आगर रोड ढाबे पर गए कही नही मिली शराब , ओर बस एक ही चर्चा एसपी खतरनाक है सर सिर्फ खाना मिलेगा बाकी कुछ नही, थाने वाले भी मदद नही कर रहे उनका बोलना अभी तक 40 से ज्यादा लाईन पहुच गए इस कारण यदि अवैध कार्य किएं तो कार्यवाही करेंगे
वही एक अन्य मामले में जब कुछ नेतागण एसपी के पास किसी मामले में पहुचे तो देखिए क्या हाल हुआ [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TSQL0iCzq2Q[/embedyt] जब नेतागण एसपी के चेम्बर से बाहर निकले तो बाहर आपस मे यह चर्चा कर रहे थे कि यह एसपी बाल की काल निकाल लेता हैं अब तैयारी करके आना होगा इसके पास !
क्या था मामला ????
– दो दिन पहले कुछ नेताओ द्वारा एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर कुछ संघठन के लोगो द्वारा महिला थाना प्रभारी द्वारा FIR नही करने पर उक्त प्राभारी के निलंबन की मांग करने लगे,जबकि उस प्रकरण से महिला थाना प्रभारी का कोई लेना देना नही था ईसके बाद भी अपनी मांग पर अडिग नेतागण महिला थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही करो
एसपी अतुलकर द्वारा शांति से सबको बिठाया गया और बोले आप क्या चाहते हो जिससे आप सन्तुष्ठ हो जाएं, एक महिला नेत्री ने बोला की महिला थाना प्रभारी को हटाओ एसपी बोले क्यो क्या हुआ ,नेत्री बोली दो दिन पहले जो घटना हुई महिला के साथ उसकी fir नही लिखी, एसपी बोले आपको मालूम है महिला कोन है नेत्री बोली नही, घटना मालूम नेत्री बोली नही, महिला का नाम पता ,नेत्री बोली नही , कोन से थाने क्षेत्र की घटना है नेत्री बोली नही तो फिर आपको क्या पता ,बिना मतलब से ही महिला थाना प्रभारी को निलम्बित करो , नेत्री अपने साथियों के साथ एसपी कक्ष से बाहर आगयी ओर बोलने लगी ज्ञापन वाले विषय की जानकारी जरूरी होती है वर्ना यह एसपी बाल की खाल निकाल लेता हैं,अब उस ज्ञापन को लेकर जनप्रतिनिधियो में एक चर्चा बनी हुई है की पहले जैसा माहौल नही रहा अब ,यह एसपी तो उल्टे सवाल दाग देता हैं , गजेंद्र सिंह क्राइम रिपोर्टर ✍️

Latest articles

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...

सागर में अवैध शराब पकड़ने गए थे कंपनी के कर्मचारी की धुलाई हो गयी 

सागर। शराब कंपनी के कर्मचारी रविवार को अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने शहर...

More like this

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु – अविराज सिंह

शिक्षा ही सफलता की चाबी, अनुशासन सबसे बड़ा गुरु - अविराज सिंह स्कूल के वार्षिक...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।