Sagar–/आज साम लगभग 5 बजे बीना पुलिस के टीआई आलोक सिंह परिहार को सूचना तंत्र द्वारा जानकारी लगी कि क्षेत्र में 2[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iJH2EgbVkGg[/embedyt]
जगह जुआ फड जमे हैं,जो क्रमशः जागेश्वरी मंदिर व चंद्रशेखर वार्ड में बताए गए, टीआई परिहार ने तुरंत टीम के साथ दोनो जगहों पर दविश दी और मोके से 30 हजार रु सहित 20 लोगों को धर दबोचा,
और अपराधियों को संदेश देते हुए सभी को पैदल ही थाना तक लेके रवाना हो गए,इस मुहिम की आम लोगो ने टीआई की बड़ी सराहना की ,ज्ञात हो टीआई आलोक सिंह के पहुचने से बीना क्षेत्र के लोगो ने अपराध पर अंकुश की बात मानी है !गौरतलब है टीआई परिहार की ज़िले के ही एक बड़े थाना मोतीनगर में कार्यप्रणाली सभी ने देखी थी,लगभग अपराध पर लगाम,कई संगीन मामले इनके द्वारा खोलें गए हैं,अक़्सर टीआई परिहार की डयूटी ज़िले में घटित कही भी बड़ी बारदात में लगाई जाती रही हैं जिसका परिणाम भी सकारात्मक रहा हैं ! गजेंद्र सिंह सागर की रिपोर्ट !!