सागर–/आज कल RAF(रेपिड एक्शन फोर्स )के 50 जवान जिले के दौरे पर हैं जो विभिन्न थाना क्षेत्र में भृमण कर भौगोलिक परिस्थित,अपराध की स्थायी जानने का प्रयास कर रहे हैं साथ मे हैं संबंधित थाना स्टाफ
जो कंधे से कंधा मिलाकर चल रहें हैं इस जवानों के,सागर शहर CSP विक्रम सिंह से RAF कंपनी कमांडर ने कल विशेष चर्चा करने के बाद शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो का दौरा कर कई जगहों की मैपिंग की ,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_-6zN86Of64[/embedyt]ताकि अगर कभी अप्रिय परिस्थिति बने तो कैसे पुलिस व फोर्स जॉइंट ऑपरेशन कर त्वरित स्थित सामान्य करने का प्रयास कर सकें !
कंपनी कमांडर के अनुसार आज कल देश मे साम्प्रदायिक भावना भड़काने के अनेक मामले सामने आए हैं गौर करने वाली बात यह हैं ऐसे सरारती तत्व कृत्य कर पीछे हो जाय करते हैं और मासूम लोगो को इस आम में झोंका दिया जाता हैं जैसे मामलों में हम लोग ऐसे तत्वों को चिन्हित कर रडार पर लेंगे ,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RfCHRIQqH-0[/embedyt]सारे देश मे यह अभियान आदेशानुसार हम लोगो द्वारा जारी ,सागर के चप्पे चप्पे की मैपिंग कर रहें हैं,साथ ही RAF के जवान शहर में साफ सफाई जैसे अनेक सामाजिक काम करती देखे गये !
खेर मामला कुछ भी हो इनके आने पर आम लोगो मे सुरक्षा का एक्शन हुआ हैं वही आपराधिक प्रबत्ति के लोगो मे रिएक्शन देखा जा रहा हैं ! गजेंद्र सिंह सागर, की रिपोर्ट