होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जमकर हुई कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी फूंका CM का पुतला !

देखें वीडियो दो टूक शब्दों में कहा माँगो पर हो शीध्र कार्यवाही-तिवारी शाहनगर,पन्ना–/कॉंग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी ने किया क्षेत्र ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

देखें वीडियो

दो टूक शब्दों में कहा माँगो पर हो शीध्र कार्यवाही-तिवारी
शाहनगर,पन्ना–/कॉंग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल तिवारी ने किया क्षेत्र के आम जन मानस और किसानों से जुड़े मुद्दों पर विरोध प्रदर्श,बात पन्ना जिले के शाहनगर जनपद की जहा सेकड़ो की संख्या में कॉंग्रेसी ,आमजन,किसान,अपने नेता अनिल तिवारी के साथ जनपद मुख्याल पहुँचे वहां

RNVLive

जन समस्याओं को लेकर सीएम का पुतला फूंका इसी दौरान पुलिस से भी कार्यकर्तओं की तीखी झड़प देखी गयी वही[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5boEdleWCjM[/embedyt] जमकर विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्टी ने तिवारी के नेतृत्व में 15सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन  सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से अल्पवर्षा के चलते समूचे अंचल पर  सूखे की मार पड़ रही है किसान मजदूर परेशान है जिससे शाहनगर तहसील सहित समूचा पन्ना जिले को सूखा घोषित किया जाय किसानों को राहत के लिये अंचल को खास पैकेज मिले किसानों के बिजली बिलों को माफ किया जाय अभी हाल ही में जो फसलें खेत में खड़ी हैं उनकी  सिंचाई व्यवस्था हेतु निशुलःक बिजली दी जाये जनपद शाहनगर अन्तर्गत निर्माण हो रहे प्रधानमंत्री  आवासों में बड़े पैमाने पर सरपंच सचीवों द्वारा कमीशन एवं रिश्वतखोरी चल रही है गरीबों को पूरा लाभ मिले इसके लिखे उन्हैं सताने वाले दोषियों  के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये निराश्रित निश्चय व्रद्ध व विधवा पेंशन योजना के तहत अंचल के सैकड़ों पात्र हितग्राही अपना हक पाने सालों  से पंचायतों के चक्कर काट रहे हैं उनका बावजिब हक दिलाया जाये शाहनगर में जर्जर रास्तों के गड़्ड़ों को ठीक कराया जाए शाहनगर से  रोड का निर्माण  शीघ्र कराया जाए सामुदायिक  स्वास्थ्य  केन्द्र में ड़ाक्टर व नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों पर नियुक्ति  की जाये उमस भरी गर्मी  के चलते गांव गांव मौसमी बिमारियां पैर पसार रहीं हैं ।हर गांव में इन बिमारियों से निबटने विशेष अभियान  चलाया जाय  फूटी नहरों को शीघ्र ही सुधार कराया जाए इस अवसर पर जनपद शाहनगर उपाध्यक्ष आशीष  खरे रामबहोरी कुररिया,आबिद अली,लक्ष्मीकांत तिवारी, राजकुमार मिश्रा रहीस खान,रिंकू खरे, राधिका राठौर  विनोद छिरौल्या ,आशीष दुबे, आदित्य दुबे,इंद्रजीत सिंह,सरजू चौधरी, राजकुमार दुबे,राममिलन चौधरी,आरती सिंह माता  सती बाई आदि सैकड़ों की तादाद में किसान व आमजान सम्मिलित हुयें !!

Total Visitors

6189371