होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जब कप्तान ने भरी सभा मे कहा टीआई आर्य..

जतारा,टीकमगढ़–/दिनांक 23-24 अगस्त -थाना क्षेत्र जतारा में उची पहाड़ी पर हज़रत शाह अब्दाल बाबा की मजार है जहाँ प्रत्येक वर्ष इन दिनों ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

जतारा,टीकमगढ़–/दिनांक 23-24 अगस्त

-थाना क्षेत्र जतारा में उची पहाड़ी पर हज़रत शाह अब्दाल बाबा की मजार है जहाँ प्रत्येक वर्ष इन दिनों विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमे देश भर से लगभग 80 हजार के आस पास लोग जमा होते हैं यहां कानून व्यवस्थाएं व अन्य कार्य पुलिस के लिए किसी चेलेंज से कम न थे पर थाना प्रभारी जतारा टीआई नवल आर्य व उनकी टीम ने भारी बारिस होने पर भी सारे इंतजाम ठीक रखते हुए मेले का सफ़ल आयोजन करा बधाई के पात्र बने,

RNVLive

जब मुस्लिम समुदाय ने मेले का आयोजन शांति सद्भावना से पूर्ण होने पर किया टीआई नवल आर्य व टीम का सम्मान, इस कार्यक्रम में एसपी कुमार प्रतीक ने भी [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mhgLKTgsukQ[/embedyt] जमकर टीआई आर्य की तारीफ की ओर कहा अगर ऐसे पुलिस अधिकारी हैं तो हम लोगो को चिंता की बात नही होती,वही क्षेत्र के लोगो ने भी आर्य के कार्यप्रणाली की सराहना की ,ज्ञात हो इसके पहले टीआई आर्य सागर कोतवाली सहित कई थानों में रहते हुए जनता के चहेते रहे हैं !

 

Total Visitors

6189094