होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

4 नकाबपोश लुटेरें खिड़की तोड़कर घुसे घर में ,मारपीट कर लूट लिया लाखो का माल ! !

सागर–/बताया जा रहा हैं कि घटना सागर जिले के जरूवाखेडा चौकी अन्तर्ग की जहा एक बड़ी लूट की वारदात को कल देर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर–/बताया जा रहा हैं कि घटना सागर जिले के जरूवाखेडा चौकी अन्तर्ग की जहा एक बड़ी लूट की वारदात को कल देर रात अंजाम दिया गया !

-मामला कल रात लगभग 2.30 का जब सोने चांदी के बड़े व्यापारी मुन्ना जेन अपने घर मे अकेले थे ओर सोने चाँदी की दुकान भी घर मे थी और कल देर रात 4 नकाबपोश लुटेरे हथियारबंद होकर मुन्ना जैन के घर खिड़की तोड़ कर घुसे ओर व्यापारी मुन्ना के साथ जमकर मारपीट कर हाथ पैर बांध सारे घर मे आराम से लूटपाट करते रहे 

RNVLive

घटनास्थल जरूवाखेडा रेल्बे स्टेशन से महज कुछ कदम की दूर पर ,थाना नरयावली चौकी जरूवाखेडा अन्तर्गत हुई यह लूट का अब तक कोई खुलासा नही हो पाया हैं मौकेपर पुलिस के एक्सपर्ट अधिकारी पहुँच गए हैं बताया जा रहा हैं लूट 70 लाख के लगभग हुई हैं पर पुलिस द्वारा 25,30 लाख के माल नगदी का बताया जा रहा हैं घटना के खुलासे के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही हैं ज्ञात हो आज सागर स्थित कंट्रोल रूम में मप्र के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह  रेंज की कानून व्यवस्था की बैठक ले रहे हैं !

Total Visitors

6189997