सागर–/2017 राष्ट्रपति पदक के लिए मप्र से 20 नाम चयनित हुए है जिसमे पुलिस सेवा के उत्कृष्ठ कार्य के लिए 3 व सराहनीय कार्य के 17 पदक है,
वर्तमान में पुलिस रेंज सागर में बतौर AIG पद पर पदस्थ जुगल किशोर दीक्षित का नाम भी नॉमिनेट हुआँ हैं,गोर तलब हैं कि श्री दीक्षित को 2003 में भी सराहनीय कार्य के लिए यह अवार्ड मिल चुका हें जो बगैर किसी सजा के ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करने पर मिलता है और एक बार पुनःआपका नाम इस पदक के लिए नॉमिनेट हुआ है इस बार उत्क्रष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा आप सम्मानित होंगे !