मप्र,सागर–/अ.क्र. 232/15 -घटना दिनांक 1/06/15 की जब नव विवाहिता 
महिला नेहा निवासी थाना मोतीनगर ने अपने पति अशोक विश्वकर्मा और उसके एक दोस्त रामप्रसाद पटेल को पूर्व प्रेमी जमील (ललितपुर यूपी) के साथ षड्यंत्र रच मौत के घाट उतरवा दिया था,

(फोटो अपराधी- नेहा ,जमील ) दिनांक 1,6,15 की रात प्रेमी जमील ने पति छोटू को हाइवे 26 न.गढ़पहरा स्थित एक ढाबे पर बहाने से बुलाया,छोटू भी अपने मित्र रामप्रसाद के साथ मे गढ़पहरा पहुच गया ,पूर्व तैयारी से बेठा अपराधी जमील ने दोनों के सिर पर लाठियों से बार किया फिर चाकू गोंद दिए और फरार हो गया ,सुबह थाना केंट टीआई बीएम दुवेदी को जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन में जुट गए ,मामला 302,201,120बी IPC के तहत थाना केंट में दर्ज किया गया , तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर के मरदर्शन टीआई आलोक सिंह परिहार थाना मोतीनगर व साइबर सेल के सहयोग इस अंधे कत्लों का खुलासा महज 3 दिन में करके टीआई दुवेदी ने 
षड्यंत्रकारी विवाहित नेहा,प्रेमी जमील को पकड़कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा,पुलिस की सटीक विवेचना ने आज उच्च न्यायालय ADJ श्रीमती ममता जैन की कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आजीवन सजा सुनाई !
टीम को बधाई !


