सागर–/विगत दिनों एक गंभीर मामला सामने आया था जिसमे महज 2 वर्ष की एक बच्ची के साथ अज्ञात दरिंदा ज्यादती कर फरार हो गया ,पीढ़ित बच्ची बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, मप्र के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह आज पहुचे पीड़ित बच्ची को देखने मेडिकल कॉलेज ,बोले बेहतर इलाज व अधिक से अधिक आर्थिक मदद दी जा रही है परिवार को ,क्रमसः 1 लाख व 4 लाख,मुख्यमंत्री सायहत कोष से 2 लाख व ओर भी आवस्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी ,साथ ही इस तरह के संगीन मामलों में आरोपी को फाँसी हो कि सिफारिश भी की गृह मंत्री ने वही अवैध शराब पर भी जल्द ही एक मुहिम आवकारी व पुलिस डिपार्टमेंट के जॉइंट ऑपरेशन द्वारा चलायी जाएगी !इस तरह के मामले हम फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाएंगे गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह !!
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RKVHQiPXjJY[/embedyt]