सागर–/नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह आते ही एक्शन में दिख रहे है ,ज्ञात हो कलेक्टर कार्यालय के आस पास लगभग स्थाई हो चुके इस अतिक्रम को DM के आदेश से आज हटवाया गया यहा जमे अवैध टॉपरों होर्डिंगों पर चला आज बुल्डोजर !
सागर में पीली कोठी दरगाह के सामने स्थित वर्षो पुराना अतिक्रमण लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आज हटा दिया गया,इस बहुमूल्य भूमि का उपयोग नए शासकीय विभाग बनने में किया जाएगा गैरतलब हो इस जमीन पर लगभग सौ ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें वर्षों से पसरी हुई थी,शासन और दुकानदारों द्वारा इस जमीन पर अधिपत्त और स्वामित्त की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अंततः उच्च न्यायालय ने इस जमीन को शासकीय जमीन घोषित कर दिया,अतिक्रमण को हटाने के लिए कल कलेक्टर अलोक कुमार सिंह ने निर्देश दे दिए थे जिसके चलते आज दल बल के साथ पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने वर्षों पुराना ये अतिक्रमण हटा दिया ,अतिक्रमण हटाते ही इस इलाके की कायाकल्प साफ देखी जा सकती है ,खेर आगे देखते है एक्शन मेन कलेक्टर महोदय क्या क्या एक्शन लेते है !
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=taLvlDoUVvg[/embedyt]