साग़र–/थाना मोतीनगर ने की आज अवैध शराब पर लगातार दो कार्यवाहियां!
पहली 4 पेटी देशी शराब बल्लभ नगर वार्ड से नन्नी बाई जाटव के यहां से बरामद की जिसमे एक आरोपी मुन्नाल लोधी को मोतीनगर पुलिस से एसआई आर डी उपाध्याय, एसआई अमित सिकरवार आरक्षक राजेन्द्र सिंह,सुरेश यादव,विक्रम सिंह ने मौके से पकड़ा वही आज ही इसी टीम ने ग्राम भापेल से एक पेटी देशी शराब सहित कल्याण सिंह और बिरसिंग को पकड़ा,थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि अवैध शराब व अन्य गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी !!