सागर–/थाना सुरखी अंतर्गत ग्राम चतुर्भटा से 25-26 /04 /17 की रात FRV पर सूचना आई कि किसी ने खेत स्थिति घर मे भाईराम पिता बैजनाथ लोधी की गला रेत कर हत्या करदी, पुलिस के सामने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दबाव बढ़ता ही जा रहा था एसपी सचिन अतुलकर ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम रखा व स्वयं इस केस को ग्राउंड 0 से ऑपरेट किया ओर कमान अपने हाथ ली म्रतक व उंसके परिवार के पुराने मामले रंजिशें खंगाली गयी एक मामले में म्रतक की पत्नी शीलरानी द्वारा वर्ष 2016 में बालकिशोर पिता भगीरथ ग्राम चतुर्भटा के विरुध्द थाना सुरखी में एक मामला कायम कराया था जो वर्तमान में न्यायालय में लंबित है पुलिस ने इस कड़ी को भी जोड़ा ओर परते खुलती गयी जिसमे आरोपी बालकिशोर ही निकला,सारी मुहिम में आला अधिकारियों के साथ साथ सुरखी थाना प्रभारी प्रकाश पटेल,प्रा. आरक्षक अभिषेक पटेल,साइबर एक्सपर्ट सौरव रैकवार,अमर तिवारी की मेहनत रही !!


